बिज़नेस कैसे करे (how to do business)
वैसे तो बिजनेस करने के कई तरीके होते हैं, बिज़नेस कैसे करे, छोटा बिज़नेस कैसे करे Business strategy, business rules, लेकिन कई मायनों में बिजनेस में कुछ ही तरीके सफल होते हैं। और वे कुछ तरीके हैं जो सभी तरीकों में सामान्य होते हैं। और ये सामान्य तरीके ऐसे हैं कि कुछ लोग एक ही व्यवसाय को अलग-अलग तरीकों से कर रहे होते हैं, ऐसी पद्धति को ही सामान्य व्यापार पद्धति कहा जाता है।
बिजनेस करने के लिए आपको हमेशा एक गैप देखना आना चाहिए, अगर आप उस गैप को भर देते हैं तो आप एक सफल बिजनेसमैन बन जाते हैं। अब बात आती है कि आप इस अंतर को कैसे ढूंढते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाजार में जो कुछ भी चल रहा है. उसे ध्यान से देखें और देखें कि इन सभी व्यवसायियों में क्या समानता है, वे किस प्रकार अपने व्यवसाय को दूसरों से अलग कर रहे हैं। और उनमें ऐसा क्या कॉमन है जो उन्हें करना चाहिए लेकिन ज्ञान के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं।
Unique business ideas in India
अगर आपको ऐसी कमियां नजर आने लगे तो आप इस गैप को भर सकते हैं और एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं। जैसे ही आप गैप को भरना शुरू कर देते है तो आपका बिज़नेस धीरे –धीरे बढ़ने लगता है. और कुछ ही समय में आपका छोटा सा बिज़नेस कब बड़ा हो जाएगा आपको पता ही नही चलेगा
व्यवसाय करने के लिए, आपको यह जानना होगा कि एक व्यवसायी क्यों सफल होता है।
अगर बिजनेसमैन की बात करें तो इनके हिसाब से बिजनेस करना बहुत ही आसान है। अब बात आती है कि इनके अनुसार क्यों और कैसे यह आसान है। तो आपको इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा
तो आपको बता दे की उनके हिसाब से बिज़नेस इसलिए आसान होता है क्योंकि वह गैप को देखकर उसे फिल करने में लगे रहते इससे दूर-दूर तक उनका कोई कम्पटीशन नही रह जाता है. इसलिए वे टॉप में बने रहते है. लेकिन अधिकतर केस में कही न कही कुछ गैप रह ही जाता है. अगर आप इस गैप को देख पाए और इसे फिल कर पाए तो जिस जगह पर वो है. तो आने वाले कुछ समय में आप उनसे आगे भी हो सकते है।
बिज़नेस प्लान हिंदी
एक व्यवसायी अपने क्षेत्र से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करता है। जो भी सबसे बड़ी समस्या है, उसे भी वे बहुत आसान तरीके से करते चले जाते हैं, वे अपने दिमाग के स्तर पर और काम के स्तर पर इसे बहुत आसान बनाते चले जाते हैं। जिससे उनके लिए व्यापार करना बहुत आसान हो जाता है।
अधिकांश व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय की शुरुआत बहुत छोटे स्तर से की है, फिर धीरे-धीरे उनके व्यवसाय का विस्तार होने लगा है। इसी तरह अगर आप कोई बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो छोटे लेवल से शुरुआत करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें। आप जो भी जोखिम लें, गणना जोखिम लें, कोई बड़ा जोखिम एक बार में न लें, अपनी बचत पूंजी के अनुसार जोखिम उठाएं।
छोटा बिज़नेस कैसे करे
किसी भी बिज़नेस को अच्छी तरह से कैसे करे
बिज़नेस को एक क्रिकेट मैच की तरह देखे जल्दबाजी बिलकुल भी मत करे जैसे की एक क्रिकेट मैच में होता है. क्रिकेट में कोई भी खिलाडी शतक तभी मार सकता है जब वह पिच पर टिका रहे चौके छक्के मारने की जल्दबाजी बिलकुल भी मत करे सिचुएशन देखकर ही एक्ट करे
जोखिम प्रबंधन – व्यापार में आपके द्वारा लिए जाने वाले सभी जोखिमों की गणना ठीक से की जानी चाहिए, आप जो भी जोखिम लेना चाहते हैं, उस क्षेत्र के बारे में जानकारी एकत्र करें और इसे सर्वोत्तम तरीके से कैसे लागू करें, इसके बारे में पहले से सोचें।
व्यापार करने के लिए आपका दिमाग रचनात्मक होना चाहिए, अगर आपका दिमाग रचनात्मक है, तो आपको किसी भी स्तर की समस्या होगी, तो आप इसे आसानी से हल कर लेंगे, इसलिए यदि आप व्यापार क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो अपने दिमाग को रचनात्मक रखें ताकि किसी भी स्तर पर आप समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।
बिज़नेस करने का तरीका हिंदी, स्टार्टअप बिज़नेस आईडिया
अगर आप कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए यह सबसे आसान तरीका है। एक जगह से सामान उठाना और दूसरी जगह सामान बेचना बहुत ही आसान तरीका है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आप जो भी उत्पाद बेचना चाहते हैं, उससे संबंधित 30-40 विज़िटिंग कार्ड प्रिंट करवा ले , उसके बाद निर्माण दर, थोक विक्रेता दर, खुदरा दर और ग्राहक दर अच्छी तरह से जान लें। उसके बाद आप विजिटिंग कार्ड लेकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के पास जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि हमारी अपनी कंपनी है, कई जगहों पर हमारा माल डिलीवर होता है। हम आपसे सामान लेना चाहते हैं, अगर आपका माल सस्ता और हमारे लिए बेहतर होगा तो हम हमेशा आपके साथ जुड़े रहेंगे और हमेशा आपसे सामान खरीदेंगे।
और इसी तरह आप कई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जाते हैं और जहां आपको सबसे कम रेट पर सबसे अच्छा प्रोडक्ट मिलता है तो आप वहां से सामान उठाकर होलसेलर और रिटेलर को दूसरी कंपनी से कम रेट पर सामान देकर अपना मार्केट बना ले पहले से ही होलसेलर और रिटेलर से सामान का आर्डर लेकर आप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से सामान उठाकर इन्हें डिलीवर (Deliver) करके आप अपना लाभ कमा सकते है और इस तरह से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
और जैसा ही ये बिज़नेस आपका चलने लगता है तो आप इसको बड़ा करके अपनी खुद की manufacturing कंपनी खोल सकते है.और आप जितने ज्यादा कस्टमर बनाते चले जायेंगे उतने ही ज्यादा स्केल पर आपको प्रोडक्ट deliver करना पड़ेगा इससे आप manufacturing का दायरा और बढ़ा सकते है.
बिज़नेस कैसे करे, अपने बिज़नेस को ले जाओ ऑनलाइन
कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने का एक और तरीका है कि निर्माण कंपनी से सामान उठाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में डालना शुरू करें। किसी भी अच्छे प्रोडक्ट को उठाकर आप उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और ऐसी कई प्रसिद्ध वेबसाइटें भी हैं। जहां आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके पैसे कमा सकते हैं उदाहरण के लिए Amazon, philipkart, shopyfy, meesho इत्यादि जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं। जहां आप अपने उत्पाद को सूचीबद्ध करके पैसे कमा सकते हैं।
dropsheeping एक ऐसा बिज़नेस है जहाँ पर आपको न ही किसी manufacturing कंपनी में जाने की जरुरत है और न ही किसी wholesaler से माल उठाने की जरुरत है इसमें आपको एक प्लेटफार्म से प्रोडक्ट उठाकर दुसरे प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट लिस्ट करना है और माल deliver करने का काम उस प्लेटफार्म कंपनी का रहेगा जहाँ पर आप अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते है. जैसे की oberlo aliexpress से प्रोडक्ट उठाया और मीशो, अमेज़न या फिलिपकार्ट में डाल दिया deliver करने का काम इन प्लेटफार्म कंपनी का रहेगा जिसमे आपने अपना प्रोडक्ट लिस्ट किया है.
Online business
ड्रापशीपिंग का नाम सुनते ही सबसे पहला नाम Shopify का आता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको महीने का कुछ नोमिनल अमाउंट लगता है और वहां आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
और ऐसी एक कॉमन वेबसाइट बनाकर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके उस पर गूगल एडसेंस और फेसबुक मैसेंजर पर अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करेंगे तो इसके जरिए ग्राहक आपकी वेबसाइट पर आने लगेंगे और आपका प्रोडक्ट बिकना शुरू हो जाएगा।
इसी तरह आप ओबेरो एलीएक्सप्रेस से माल उठाकर शॉपिफाई में लिस्ट करके बेच सकते हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जितना अधिक आप विज्ञापन पर पैसा खर्च करेंगे, उतने अधिक ग्राहक आपके पास आएंगे और आपको यह भी नहीं लगना चाहिए कि ग्राहक नहीं आएगा ग्राहक निश्चित रूप से आएंगे, इसके जरिए आप घर बैठे लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। अगर पूरी दुनिया में देखा जाए तो लाखों लोग ऐसे हैं जो न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी विज्ञापन चलाकर अपने उत्पाद को डिलीवर करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप विदेश में बेचते हैं तो आपकी आय अधिक होती है क्योंकि वहां आपको डॉलर में पैसा मिलता है, जो कि भारत के रुपये से बहुत अधिक है। आप इस तरह ड्रॉपशीपिंग करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।
व्यापार रणनीति (Business strategy)
व्यवसाय रणनीति जिसे आप अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए अनुसरण कर सकते हैं।
- समय के साथ बदलें – बिजनेस उनके लिए है जो समय के साथ बदलने के लिए तैयार हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे द्वारा बनाए गए नियम समय के अनुसार हमारे व्यवसाय के लिए सही नहीं होते हैं। तो हम इसे बदलते नहीं हैं, उसी पर टिके रहते हैं। समय के अनुसार अगर हमारा नियम सही नहीं बैठता है तो हमें उसे बदल देना चाहिए। और इसमें कुछ ऐसे नियम होने चाहिए जो लॉन्ग टर्म तक हमारे बिजनेस केलिए सही हों।
- समस्या का सामना करना – व्यापार में कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिनका सामना करने से हम डरते हैं। व्यापार में घबराएं नहीं। बल्कि समस्या का सामना करें और आगे बढ़ें।
- नवप्रवर्तन – हमें व्यापार में स्थिति के अनुसार बदलना होगा, यदि हमारा कोई प्रतियोगी आया है और वह हमसे आगे जा रहा है जिस क्षेत्र में आप हैं, तो हमें उसी क्षेत्र में तुरंत कुछ नया लाना होगा आपको कुछ ऐसा नया लाना होगा जिसे पूरा करने में हमारे प्रतियोगी को वर्षों लगे , आपको कुछ ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे आप हमेशा उससे कई कदम आगे रहें और आपके लिए दूर-दूर तक कोई प्रतिस्पर्धा न हो।
- प्लानिंग – अगर आप भविष्य को देखते हुए अपने बिजनेस की प्लानिंग करते हैं तो बिजनेस आपके लिए है। अपने व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए उसकी योजना इस प्रकार बनाएं कि आने वाले भविष्य तक आप आज वह स्थिति देख सकें जो कोई और नहीं देख सकता, तो ऐसे में आपका किसी से कोई भी कम्पटीशन नहीं होगा।
- कॉन्फिडेंस – आपको अपने काम पर भरोसा होने के साथ-साथ अपने काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का जज्बा होना चाहिए, तभी आप एक अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।
Business rules
- अपने व्यवसाय को नियमों और विनियमों में रूपांतरित करें – अपने नियमों और विनियमों को व्यवस्थित और संसाधित करें ताकि वहां से आपकी भूमिका पूरी तरह से समाप्त हो जाए और आप कुछ और कर सकें, बाकी नियमों और विनियमों के माध्यम से इन नियमों के लागू होने के बाद विधि काम करेगी और आपको इसमें प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- टाइम मैनेजमेंट – बिजनेस में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। आपका जो भी दैनिक कार्य है उसे समय पर पूरा करें और अपनी टीम के लिए भी नियम बना कर रखें ताकि वह समय पर आ सके।
- टारगेट – एक टारगेट बनाकर रखे की हमे इस टाइम पर इतना काम समाप्त कर देना है. और अपने टीम के लिए भी एक डेली टारगेट बनाकर रखे की उन्हें इस टाइम पे ये काम समाप्त करना है.
- एक लक्ष्य निर्धारित करें – आप जो भी काम कर रहे हैं, एक समय अवधि होनी चाहिए कि आपको इस समय पे इस लक्ष्य को प्राप्त करना है। और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज से ही उस पर काम करना शुरू कर दें।
- योग्यता और क्षमता – योग्यता व क्षमता अनुसार ही टीम को काम के लिए चुने जिसकी जो क्षमता है उसके अनुसार ही उनको काम दे ऐसे कुछ विशेष नियम बनाकर ही काम करे तभी आप एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैंन बन पायेंगे
business planning
- भविष्य को देखते हुए बिजनेस प्लानिंग करें, आज क्या हो रहा है, भविष्य में क्या होने वाला है, उसका अध्ययन करके ही आगे बढ़ें।
- कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले मार्किट की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।
- व्यवसाय को व्यवस्थित तरीके से पूरा करें, जिस क्षेत्र में आप जाना चाहते हैं, उससे संबंधित अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करें।
- व्यापार में ऐसी रणनीति बनाएं जिसका दूर-दूर तक कोई कम्पटीशन न हो
- समय बीतने के साथ-साथ अपनी स्किल्स को बढ़ाते रहें, बिजनेस और मार्केटिंग से जुड़ी कोई किताब और जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं, उससे जुड़ी किताब पढ़ते रहें। इससे आप कैलकुलेटेड रिस्क ले सकते हैं और अपने बिजनेस की अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं।