प्यार वो नहीं जो हम फिल्मों में देखते हैं प्यार का असली मतलब क्या है, सच्चे प्यार का मनोविज्ञान, असल में प्यार वह है। जहां एक दूसरे से स्वार्थ की अपेक्षा नहीं की जाती है और हम एक दूसरे की भावनाओं को महसूस कर रहे होते हैं। और मुसीबत में एक दूसरे का साथ देंते है। इतना ही नहीं एक-दूसरे के प्रति सम्मान के साथ-साथ आपस में अच्छा माहौल भी बना होता है, इसे ही सच्चा love कहते हैं।
प्यार का असली मतलब क्या है (What is true meaning of love)
सच्चा प्यार वह होता है जहां अहंकार नहीं होता है, जहां अहंकार होता है, वहां पर प्यार की बात होती है, वास्तव में प्यार नहीं होता है, love किसी एक व्यक्ति से नहीं होता है, अगर ये होता है तो लगभग सभी से होता है नही तो किसी से नही होता जिसे हम love समझते है वह प्यार नही है, भावना, लगाव का अहसास, आकर्षण, ये प्रेम नहीं है, वास्तविक प्रेम वह है जहां मेरा अलगाव समाप्त होता है। मैं तुम की बाते नहीं हो लेकिन जहाँ पर हम की बाते हो वहां पर सच्चा प्यार है हम सब एक हैं, न तुम मुझसे अलग हो, न मैं तुम से, तुम मुझ में हो और मैं तुम में (कोई अलगाव नहीं) अगर हम ऐसा देख सकते हैं। तो इसे कहते हैं सच्चा love।
What are the 4 type of love
- योग को लव कहते है जहाँ पर हम सब एक दुसरे से जुड़े हुए है एक्चुअल में जुड़े हुए है कहने के लिए नही
- हम जिस मिट्टी से बने हुए है उसी मिट्टी से सामने वाला बना हुआ है उसमे हममे कोई फ़र्क नही होता सब कुछ एक ही रहता है कुछ भी नही बदलता उसी को लव की संज्ञा दी गई है.
- जहाँ पर लव करना नही होता है लव हो जाता है उसी को प्यार कहते है जहाँ पर लव करना पड़े वहां पर कोई लव नही होता
- जहां एक दूसरे को समझा जाता है, वहां love होता है
प्रेम के तीन अर्थ क्या हैं (What is the three meaning of love)
- किसी व्यक्ति को पूरी तरह से स्वतंत्र करना और उससे कुछ भी फालतू की उम्मीद न करना, खुद जीना और हमें भी जीने देना ही प्रेम कहलाता है।
- किसी भी प्रकार का विभाजन न करना प्रेम कहलाता है।
- जहाँ बिना शर्त बातचीत होती है, हमें सामने वाले से कुछ नहीं चाहिए और सामने वाले को हमसे कुछ नहीं चाहिए, जहाँ पर कुछ चाहिए होता है वहां पर लालच होता है वहाँ पर प्यार नही होता है।
What is not real love
हम किसी के बारे में सोचते जा रहे है और उसे love का नाम दे रहे है किसी के बारे में अपने अंदर फीलिंग और इमोशन होने को love नही कहते फीलिंग और इमोशन बदलते रहते है ये अस्थायी होते है इसे real love नही कहते
सच्चा प्यार क्या है
आज़ादी ही सच्चा प्यार है जहाँ आज़ादी है, वहाँ प्यार है, आज़ादी में रहना हर इंसान को पसंद होता है क्योंकि आज़ादी में जीना उसका मूल स्वभाव है। अगर किसी का मूल स्वभाव छीन लिया जाए और कहां जाए कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तो इसे प्यार नहीं कहते अपने स्वार्थ के लिए किसी को कैद रखना प्यार नही है,
उदाहरण के लिए, एक पक्षी पिंजरे में कैद है, लेकिन उसका मूल स्वभाव उड़ना है और आपने उसकी उड़ान छीन ली है और आप कह रहे हैं कि मैं इसे प्यार करता हूं, तो यह प्यार नहीं बल्कि आपका अपना स्वार्थ है। जिसे कैद किया गया है
लोगों के मामले में ऐसा होता है कि किसी की आजादी छीन लेते हैं और कहते हैं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, इसे प्यार नहीं कहा जाता है, किसी की आजादी और बुनियादी प्रकृति को छीन लेना प्यार नहीं है, जिसे आप प्यार करते हैं उसे मुक्त करना प्यार है। क्यों कि प्यार किसी को बांधता नहीं बल्कि आज़ाद करता है
20 signs of true love सच्चे प्यार की 20 निशानी
- प्रेम अलग नहीं है प्रेम संपूर्ण है
- प्रकृति से जुड़ें, यही है प्यार
- अपने आप को किसी से अलग नही करना सभी के साथ एक हो जाना
- आपस में मतभेद नहीं करना
- आप जो करना चाहते हैं उसे करने की स्वतंत्रता होने को प्रेम कहा जाता है।
- हृदय में सबके प्रति दया और प्रेम रखना
- जाने अनजाने में जरूरतमंद लोगों की मदद करना this is true love
- नियमों और विनियमों का पालन करें
- सामने वाले की रेस्पेक्ट करना
- अपने विचार दूसरों पर जबरदस्ती नहीं थोपना
- प्रेम भावपूर्वक किसी से बात करना
- किसी के भी प्रति एक अच्छी कम्युनिकेशन होना
- आपस में एक दुसरे के प्रति प्रेम होना
- वास्तव में जो लव होता है उसका हमारे ऊपर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता है
- किसी के लिए किसी पर निर्भर न होना भी अपने प्रति प्रेम है।
- किसी के वश में न होना फिर चाहे वह कुछ भी क्यों न हो
- जो परमानेंट रहे बदले नही उसे रियल लव कहते है
- प्यार की शुरुआत खुद के सच से होती है किसी और से नही
- सेल्फ डिसिप्लिन में रहना
- किसी से किसी प्रकार की अनावश्यक अपेक्षा न रखना भी स्वयं के प्रति और दूसरों के प्रति प्रेम है।
Psychology of true love सच्चे प्यार का मनोविज्ञान
- साइकोलॉजी के हिसाब से प्यार वो नही होता जिसे देखकर हमारे अंदर केमिकल रिलीज होता है इसे अट्रैक्शन कहते है. अट्रैक्शन को प्यार नही कह सकते रियल प्यार वह है जहाँ पर तू और मै नही होता जहाँ पर हम होता है वहां पर एक्चुअल में लव होता है.
- जो रियल प्यार होता है वहां पर हमेशा एक दुसरे का सुपोर्ट होता है.
- साइकोलॉजी के हिसाब से जो सच्चा प्यार होता है वहां पर लड़ाई झगड़े नाममात्र के लिए होते है.
- एक सच्चा प्यार लम्बे समय तक तभी टिकता है जब दोनों के बीच हमेशा दोस्ती बनी रहती है.
- किसी भी व्यक्ति की लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती ही प्यार है।
एक आदमी से सच्चे प्यार की निशानी
- कोई लड़का प्यार में होता है, तो वह उसके लिए जो भी सही हो वह उसके लिए करने के लिए तैयार रहता है।
- लड़का और लड़की दोनों प्यार में पड़ जाते हैं, तो लड़की ज्यादा देर तक लड़के की आँखों में नहीं देख सकती जबकि लड़का उसे देख सकता है।
- कोई लड़का किसी लड़की के प्रति प्यार में होता है, तो वह उसे तब तक देखता है जब तक कि उस लड़की के साथ आँख का संपर्क पूरी तरह से न हो जाए
- जब कोई लड़का प्यार में होता है तो वह लड़की को हंसाने की पूरी कोशिश करता है और वह हमेशा उसे खुश देखना चाहता है।
- जब कोई लड़का प्यार में होता है तो वह ज्यादातर उसके ख्यालों में खोया रहता है, हमेशा उसकी देखभाल करने के बारे में सोचता रहता है, उसे किसी भी तरह की परेशानी में न पड़ने देने के बारे में सोचता है। वह खुद से ज्यादा उस लड़की के बारे में सोच रहा होता है जिससे वह प्यार करता है
एक महिला से सच्चे प्यार की निशानी
- जब कोई लड़की प्यार में होती है, तो वह भी लड़के से नज़रें मिलाती है और कुछ सेकंड तक उसे देखती ही रहती है।
- और जब कोई लड़की किसी लड़के को पसंद करती है तो वह लड़के के थोड़ा करीब होती है और अपने हाथों से उसके हाथों को छूने की कोशिश भी करती है ताकि वह लड़के के दिल में अपने लिए जगह बना सके।
- लड़कियां जब किसी लड़के को चाहती हैं तो उस लड़के की आंखों में देखकर अपनी बात कहने की कोशिश करती हैं।
- जब लड़कियां किसी लड़के को पसंद करती है तो उसे देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उसके चेहरे के एक्सप्रेशन पूरी तरह बदल जाते हैं।
- और जब लड़कियों को कोई लड़का पसंद आता है तो वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगती है।
एक रिश्ते में असली प्यार क्या है
- जब एक रिश्ते में सच्चा प्यार होता है तो दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं, दोनों के बीच दोस्ती होती है, और एक अच्छे रिश्ते में सच्चा प्यार, सम्मान और दोस्ती ये तीनो होता है ये तीनो एक अच्छा माहौल बनाते हैं, और एक दूसरे को फ्री करते हैं।
- एक रिश्ते में वास्तविक प्यार की भूमिका तब और अधिक समझ में आती है जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को महसूस कर सकता है और समझ सकता है, उसके साथ समय बिता सकता है और उसकी समस्या को समझने की कोशिश कर सकता है। और उसे ये बोल सके की आप टेंशन मत लो सब ठीक हो जाएगा इतना ही काफी होता है एक अच्छे रिलेशनशिप को लॉन्ग लास्टिंग तक बनाए रखने के लिए
- रिलेशनशिप में रियल लव वहां पर ज्यादा मायने रखता है जहाँ पर दोनों की understanding मैच हो रही हो
- जहां दोनों के बीच दोस्ताना माहौल होता है, वहीं असल में प्यार होता है।
- जिस रिश्ते में दोनों का स्वभाव मेल खाता हो, वहां सच्चे प्यार की अहमियत बढ़ जाती है।
What is true love best answer
वह प्रेम जो मुझे अपने पास लाता है और मुझे मुझसे दूर नहीं ले जाता, वह सच्चा प्रेम कहलाता है।
Is love real or an illusion
जो व्यक्ति खुद से प्यार नहीं कर सकता वह किसी और से प्यार नहीं कर सकता
What is real love in Hindi
जो व्यक्ति खुद आजाद नही है वह दुसरो को कैसे आजाद करेगा जो व्यक्ति खुद आजाद है वही दुसरो को आजाद कर सकता है फ्रीडम ही लव है और जिसका कोई अंत नहीं है, जो सदा बना रहता है, वह सच्चा प्रेम कहलाता है।