सफलता पाना न तो कोई बड़ी बात है और न ही कोई आसान बात। Success in Hindi, Success in life essay, How to success in life and career सफलता एक दिन में नहीं मिलती है, लेकिन अगर आप सही दिशा में काम करते रहें, तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है। लेकिन कोई भी छोटी से बड़ी सफलता सिर्फ हार्डवेयर करने से नहीं बल्कि स्मार्टवर्क करने से ही हासिल होती है। बड़े से बड़े कार्य को भी सरल तरीके से करने वालों को ही सफलता मिलती है। जो सफल लोग हैं। उनका नजरिया औरों से अलग है। उनका ध्यान सिर्फ इस बात पर रहता है कि कैसे बड़ी से बड़ी समस्या को आसान बनाया जाए। या हम कह सकते हैं कि सबसे बड़ी चीजों को सरल तरीके से प्रस्तुत करना ही सफलता है।
Success in life essay
आपको बता दे जितने भी लोग Success हुए है, या हो रहे है उन लोगो में सिर्फ एक फ़र्क होता है. वे समस्या को समस्या की तरह नही देखते बल्कि एक अवसर की तरह देखते है उनका ध्यान सिर्फ सलूशन की तरफ रहता है.
आइये आज आप जानेंगे की जितने भी लोग Success हुए उनमे क्या खास रहता है. जो और किसी इंसान में नही रहता
सक्सेसफुल व्यक्ति जो होते है वह कभी भी अपने कामो को टालते नही उन्हें जो करना होता है वह कर देते है. क्योंकि जिस भी काम को वे करना चाहते है उसमे अपनी पूरी इनर्जी लगा देते है. अपने काम को इस हद तक ले जाने की कोशिश करते है की आने वाले समय में जो उनका कॉम्पिटिटर होगा उसे भी वहाँ तक पहुचने के लिए बहुत ही प्रयास करना पड़ेगा
दुनिया में कोई भी व्यक्ति बड़ी से बड़ी अचीवमेंट हासिल कर सकता है. क्योंकि अगर वह अपनी पूरी इनर्जी उस काम को करने में डाल दें जिसे वह करना चाहता है. तो उसे सक्सेसफुल पर्सन बनने से उसे कोई नही रोक सकता कोई भी काम को सक्सेस बनाने के लिए ज्यादा जरूरी टूल्स जो होता है. वह है डेली रूटीन क्योंकि एक सक्सेसफुल पर्सन अपने काम से रिलेटेड डेली का schedule बनाते है. दिन प्रति दिन क्या करना है इसके बारे में रात में सोने से पहले एक कागज या डायरी में लिखकर रख लेते है और उसके हिसाब से लगकर अपने काम को पूरा करते है.
Way to success meaning in Hindi
एक सक्सेसफुल व्यक्ति तभी बना जा सकता है जब वह नियमानुसार अपने schedule का पालन करे और अपने काम को सही डायरेक्शन देने का प्रयास करता रहे गलती होने से कभी भी घबराए नही क्योंकि गलती से हम कुछ नया सीखते है. और अपने काम को सुधारते चले जाते है. लेकिन हां एक ही गलती को बार – बार न दोहराएँ उससे वहा से सीखकर आंगे बढ़ जाए आप जो भी काम कर रहे है. उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़े सीखे और कुछ नया सीखते चले जाए इससे सक्सेसफुल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
How to success in life and career
आपको बता दे की सक्सेस होने के लिए इंसान के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ होती है तो वह है. ‘फोकस’ किसी भी काम को करने के लिए फोकस का होना बहुत जरूरी है. जितने भी लोग सक्सेसफुल हुए है या हो रहे है, उनमे ख़ास बात यह है कि वह अपने काम में इस तरह से involve हो जाते है. कि उनके लिए कब दिन हुआ कब रात हुई पता ही नही चलता क्योंकि पूरा फोकस अपने काम में डाल देते है. जिस कारण से वह अपने काम को बहुत ही आसानी से कर लेते है अपने काम को इस ऊंचाई तक पहुंचा देते है. की आम आदमी उसके बारे में सोच भी नही सकता की ऐसा भी कुछ हो सकता है.
इसी तरह अगर आप अपने काम को पूरी फोकस के साथ और पूरी अटेंशन के साथ करे तो आपको आंगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता यहाँ तक की आप खुद भी रोकना चाहे तो भी नही रोक सकते अगर आपके अंदर उस काम को करने की इच्छाशक्ति है तो कोई भी काम आप कर सकते है.
कोई भी बड़ा काम को करने के लिए हमे टीम की जरुरत होती है. क्योंकि कई कुछ कामो में तो हमे नेता लोगो की परमिट भी लेनी पड़ती है. क्योंकि कई ऐसे सेक्टर भी होते है जहाँ से हमे मदद लेनी पड़ जाती है. ये सब काम को अच्छी तरह से करने के लिए हमे मैनेजमेंट करना बहुत ही अच्छी तरह से आना चाहिए तभी आप एक बड़े काम को उँचाईयों तक पंहुचा सकते है.
Success tips in Hindi
निर्णय लेना
कई बार हमें आगे बढ़ने के लिए बड़े फैसले लेने पड़ते हैं। किसी भी कार्य में निर्णय लेने से पीछे न हटें, भले ही आपका निर्णय गलत निकले। तो इसके साथ मत बैठो, इसे ठीक करने की कोशिश करो, सोचो कि इसे सबसे अच्छा कैसे बनाया जा सकता है।
द्रढ़ इच्छाशक्ति
किसी भी कार्य को करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना बहुत जरूरी है। कोई भी काम कितना भी बड़ा क्यों न हो अगर हमारी इच्छाशक्ति मजबूत हो। तो हम उस काम को आसानी से कर सकते हैं अगर आपने ठान लिया है कि मुझे यह काम करना है। और इस काम को करना कितना भी मुश्किल क्यों न हो, आप इस मुश्किल को सहने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर आपने यह ठान लिया है तो आप कोई भी काम कर सकते हैं।
रास्ते खोजना
हम अपने काम को कैसे अच्छा से अच्छा कर सकते है इसका रास्ता हमेशा खोजते रहना चाहिए अगर आप किसी भी काम को पुरे दिल और दिमाग से करेंगे तो आपको सक्सेस मिलनी ही मिलनी है. इसलिए अपने काम को अच्छा करने का प्रयास करते रहे
नया सीखते रहने की इच्छा रखना
एक सफल व्यक्ति हमेशा सिस्टम और प्रक्रिया में काम करने के बाद कुछ नया सीखता है। वह अपने काम को व्यवस्थित तरीके से अच्छे से करने की कोशिश करता रहता है, वह कभी रुकता नहीं, वह आगे बढ़ता रहता है। और जो आगे बढ़ने का आदी हो गया है, वह आगे बढ़ता जाता है, और वह जो कुछ भी सीख सकता है। वह अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ न कुछ करता रहता है। इसलिए आगे बढ़ने के लिए सफल व्यक्ति का अवलोकन करते रहें, उसके द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पढ़ें, उसके विचारों को समझने की कोशिश करें, उससे नई चीजें सीखने की इच्छाशक्ति लाते रहें।
योजना बनाना
कोई भी काम को करने से पहले उसकी पूरी तरह से planning कर ले क्योंकि अगर हम कोई भी काम सही दिशा में पूरी प्लांनिंग के साथ करते है. तो हमे Success मिलती ही मिलती है Planning करते कैसे है Planning प्रॉब्लम को समझ करके और अपनी टीम की सलाह लेकर व सही दिशा में काम करके की जाती है।
समय प्रबंधन
किसी भी काम को समय से पूरा करने के लिए time management का होना बहुत जरूरी है. अगर आपको टाइम मैनेजमेंट करना नही आता तो आप अपने काम को 100% नही दे पाएँगे और न ही आप अपने काम में आगे बढ़ पाएंगे इसलिए आगे बढ़ने के लिए टाइम का मैनेजमेंट होना बहुत जरूरी है।
जितना जरूरी है उतना ही बोले
एक सक्सेसफुल व्यक्ति कभी भी ज्यादा बोलने का प्रयास नही करता वह हमेशा उतना ही बोलता है. जितना जरूरी है, जरूरी है उतना ही बोलता है न उससे ज्यादा न उससे कम वह हमेशा लोगो की बातो को सुनने का प्रयास करते है और जो उन्हें सही लगता है. उसे अमल में लाते है उनका ध्यान समस्या को कैसे ख़तम किया जाए इसमें रहता है. इसलिए कम बोले और ज्यादा सुने अपना फोकस हमेशा समस्या का समाधान निकलने के लिए करे समस्या से चिपके मत रहें समस्या का समाधान कैसे निकाला जा सकता है. इसके बारे में Question करते रहे और जब आप अपने आप से Question करते है. तो आपको उत्तर मिलना शुरू हो जाते है।
असफलता से डरे नही
एक सक्सेसफुल व्यक्ति असफल होने से कभी भी नही डरता है. वह असफलता को गले लगाने के लिए हमेशा तैयार रहता है. वह हमेशा असफलता से कुछ न कुछ सीखता रहता है. और आंगे बढ़ता रहता है. असफलता हमारे अच्छे के लिए होती है. वह हमे कुछ न कुछ नया सिखाकर जाती है. इसलिए असफलता से डरे नही इसे साइड में रखकर आंगे बढ़ते रहे.
लक्ष्य को हमेशा याद रखे
एक सफल व्यक्ति हमेशा अपने लक्ष्य को याद रखता है, वह जानता है कि उसे क्या करना है। और क्या नहीं, वह अपने लक्ष्य को कभी नहीं भूलता और न ही अपना दोष किसी और पर थोपता है, वह हमेशा कुछ न कुछ नया सीखता रहता है। समय से पहले वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के बारे में सोचता है, क्योंकि उनको अपने दिमाग में ये स्पष्ट होता है की उन्हें इस टाइम में अपने लक्ष्य को हासिल करना ही करना है. इसलिए वह अपने बनाए गए नियमो का पालन करके आगे बढ़ते ही रहते है और अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते है।
पैसा के पीछे नही भागते
सक्सेसफुल व्यक्ति कभी भी पैसो के पीछे नही भागते क्योंकि वे सिर्फ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के पीछे भागते है. बल्कि पैसा उनके पीछे भागता है अपने काम को कितने अच्छे तरीके से कर सकते है उनका ध्यान सिर्फ इसमें ही रहता है. क्योंकि ये सिर्फ अपने काम के प्रति ही अग्रसर रहते है. अपने काम को नयी दिशा देने में लगे रहते है ये अपने काम को पूरी तरह से व्यवस्थित तरीके से करते है।
This is a very good blog